नई दिल्ली: बिग बॉस 19 फैंस को खूब पसंद आ रहा है। शो में आए दिन ड्रामा देखने को मिलता है जिसको देखकर सभी काफी एंटरटेन हो रहे हैं। पूरे हफ्ते के बाद फैंस वीकेंड के वॉर का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन सलमान खान सभी घरवालों की क्लास लगाते हैं। ऐसे में अब पूरे हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद आज घरवालों की क्लास भाईजान से लगने वाली है। इस बार सलमान खान के निशाने पर क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती होगी। इसके अलावा अमाल मलिक और शहबाज को भी उनकी बदतमीजियों के लिए भाईजान से गालियां पड़ने वाली हैं। इस हफ्ते वीकेंड का वार काफी दमदार होने वाले है।
मालती की क्लास लगाते दिखे सलमान खान
शो का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सलमान मालती पर भड़कते हुए दिख रहे हैं। उन्हें घर में गंदी लैंग्वेज इस्तेमाल करने पर भाईजान के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। हाल के एपिसोड में नेहल के साथ हुई लड़ाई में मालती ने उनके कपड़ों पर एक भद्दा कमेंट किया था। मालती ने नेहल ये यह कहा था कि – ‘मुझसे अगली बार कपड़े पहनकर बात करना’।
View this post on Instagram
ऐसे में इस वीकेंड के वॉर पर सलमान खान मालती को इसी कमेंट को लेकर फटकारते हुए दिखेंगे। सलमान ने मालती से पूछा कि – ‘आपके कमेंट का क्या मतलब था’। सलमान के सवाल पर मालती बोले – ‘यहां पर बहुत स्ट्रान्ग एसी है तो मैं देखती हूं कि इन लोगों को ठंड नहीं लगती है’। मालती की इस बात पर बसीर गुस्से में बीच में बोलते हैं कि – ‘बकवास बात है ये’। इस पर सलमान ने फिर बसीर से कहते हुए दिखे कि- ‘वो मालती को बोलने दें क्योंकि वो भी खुद सुनना चाहते हैं कि मालती आखिर बोलने क्या वाली है’?
शहबाज-अमाल पर भी बरसे सलमान
सिर्फ मालती ही नहीं इस हफ्ते सलमान खान ने शहबाज और अमाल की भी क्लास लगा दी है। जोक्स की आड़ में घरवालों को बुली करने के लिए और अपनी हद को पार करने के लिए सलमान ने शहबाज को खरी खोटी सुनाई। सलमान ने शहबाज से कहा कि – ‘हर समय मजाक मजाक देखने वालों को बहुत ज्यादा बदतमीज और इरिटेटिंग लग रहे हो’।
View this post on Instagram
इसके अलावा अमाल की भी क्लास लगी है क्योंकि उन्होंने फरहाना की प्लेट छीनी थी और उनकी मां को बी ग्रेड कहा था। ऐसे में सलमान खान ने अमाल को आखिरी वॉर्निंग भी दे दी। अमाल की बढ़ती हुई बदतमीजियों और गंदी लैंग्वेज से दुखी होकर उनके पिता डब्बू मलिक ने भी बेटे को अपनी जुबान पर कंट्रोल रखने और अपनी हद में रहने की सलाह दी। पिता को देखकर अमाल फूट-फूट कर रोते हुए दिखे।