ऊना/ सुशील पंडित : जिला स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगता में उपमण्डल बंगाणा से सेफ्टी आईटीआई के छात्रों ने बाजी मारकर जिला स्तरीय ट्रॉफी पर कब्जा किया है। सेफ्टी आईटीआई के सीएमडी संजीव कुमार ने बताया कि 18 अप्रैल को शुरू हुई चार दिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगता में आईटीआई जिला ऊना में बॉलीबॉल प्रतियोगता का आयोजन किया गया।
जिसमें सरकारी व निजी आईटीआई की करीब 18 टीमों ने भाग लिया। सेफ्टी आईटीआई अवाहड़ बंगाणा की टीम ने जिला स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगता में विजेता बनकर खिताब को अपने नाम किया है। आईटीआई बंगाणा अवाहड़ पहुंचने पर विजेता टीम के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। संजीव कुमार ने कहा कि सेफ्टी आईटीआई अवाहड़ बंगाणा में 24 अप्रैल को देश की सबसे बड़ी कम्पनी सुजुकी जो कि गुजरात के सबसे बड़ी कम्पनी है के प्रतिनिधि इंटरव्यू लेने आ रहे हैं। जिस भी छात्र ने आईटीआई या डिप्लोमा किया हो अपने पूरे दस्तावेज लेकर 24 अप्रैल को सुबह दस बजे सेफ्टी आईटीआई अवाहड़ बंगाणा में पहुंच जाएं।