वाराणसी : नाथों के नाथ काशी विश्वनाथ के दरबार के बाहर रूस की एक महिला ने खूब हंगामा किया गया। बताया जा रहा है कि वीरवार को बिना चेकिंग के मंदिर में जाने की जिद को लेकर विश्वनाथ मंदिर के VIP गेट पर बाहर रूस की महिला स्नो व्हाइट ने तांडव मचाया। बताया जा रहा है यह रूस की यह महिला शराब के नशे में धुत थी और उसकी जुबां और कदम दोनो ही लड़खड़ा रहे थे।
विदेशी महिला के हंगामे को देख वहां आस-पास के लोग भी इक्कठा हो गए। जानकारी के मुताबिक स्नो व्हाइट नाम की रूस की यह महिला 4 दिन पहले वाराणसी आई थी और वाराणसी के सोनारपुरा क्षेत्र में किसी होटल में ठहरी थी। बताते चलें कि यह महिला टूटिस्ट पासपोर्ट पर मास्को से बनारस आई है। दशाश्वमेध एसीपी अवधेश पांडेय ने बताया कि शाम करीब 5 बजे यह महिला विश्वनाथ मन्दिर के गेट पर पहुंच गई और सिक्योरिटी सिस्टम को ब्रेक कर वो मंदिर में जाने लगी।
स्नो व्हाइट को जब रोका गया तो काफी देर तक सुरक्षाकर्मियों से उनकी बहस भी हुई। फिर वो अचानक गिर पड़ी जिसके बाद तत्काल एंबुलेंस की मदद से उन्हें कबीर चौरा अस्पताल भेजवाया गया। फिलहाल यह महिला होश में है और डॉक्टर इनकी देख रेख कर रहें है। बताया जा रहा है कि गाड़ियों के शोरगुल और प्रदूषण के कारण वो बेहोश हो गई थी। हालाकिं महिला शराब के नशे में थी फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है।