नई दिल्लीः हाल ही में TRAI की तरफ से टेलीकॉम नियमों में बदलाव किया गया था। इन नए बदलावों की बजह मुख्य तौर पर फर्जी और स्पैम कॉल्स हैं,जिन्हैं रोकने के लिए ट्राई ने नियमों में बदलाव किया है। यह बदलाव 1 नवंबर से पूरे देश में लागू किया जाएगा। अगर आप भी जियो, एयरटेल, वीआई या फिर BSNL के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है।
1 नवंबर 2024 से आपके फोन पर आने वाले फर्जी और स्पैम कॉल्स पर निगरानी बढ़ जाएगी। ट्राई के नए नियमों के अनुसार फर्जी कॉल्स को समझना और उसे ट्रैक करना आसान हो जाएगा। आपको बदा दे कि मैसेज ट्रेसबिलिटी एक ऐसा सिस्टम है जिसमें मोबाइल फोन में आने वाली सभी फर्जी कॉल्स और मैसेज को रोकने का काम किया जाएगा।
आपको बता दे कि ट्राई ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को अगस्त के महीने में निर्देश दिए थे कि वह बैंक, ईकॉमर्स के साथ-साथ वित्तीय संस्थान से आने वाले सभी ऐसे मैसेज को ब्लॉक किया जाए जो कि टेलिमार्केटिंग या फिर किसी भी तरह के प्रमोशन्स से जुड़े हैं। TRAI ने सभी टेलिकाम कंपनीयो को कहा है कि टेलिमार्केटिंग मैसेज और कॉल का एक फिक्स फॉर्मेट होना चाहिए जिससे यूजर्स उससे जुड़ी कॉल्स की पहचान कर सके।