मनोरंजन: कलर्स टीवी के मशहूर कपल रिएलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ का धमाकेदार फिनाले हो गया है। इस शो का विनर कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला बने हैं। दोनों की जोड़ी को सर्वगुण संपन्न का खिताब मिला है। रुबिना और अभिनव के फैंस भी दोनों को ट्रॉफी लेता देख काफी खुश हो रहे हैं।
दो जुड़वा बेटियों की पेरेंट्स हैं रुबिना अभिनव
रिएलिटी शो बिग बॉस 14 के बाद रुबीना और अभिनव सालों के बाद दोबारा से एक-दूसरे का साथ शो पर नजर आए थे। सलमान के शो में दोनों की शादी काफी उतार चढ़ाव से गुजर रही थी परंतु बाद में दोनों ने यह फैसला किया कि वो अलग नहीं होंगे। इसके बाद दोनों पेरेंट्स बनें और रुबीना ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया। अब दोनों मिलकर बेटियों की परवरिश साथ में कर रहे हैं। इस शो के जरिए एक बार फिर से फैंस को पर्दे पर इनकी जोड़ी देखने को मिली थी।
View this post on Instagram
फैंस को पसंद आई दोनों की लव-स्टोरी
शो में रुबीना और अभिनव ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया। उन्होंने ये भी बताया कि आर्थिक तंगी में दोनों ने कैसे गुजारा किया था। आज भी आर्थिक रुप से वह काफी ड्रेन रहते हैं परंतु बेटियों के लिए सब कुछ करने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों की कैमिस्ट्री, ह्यूमर और दिल की बातें फैंस को काफी पसंद आई जिसके बाद उन्हें शो की ट्रॉफी जीतने का मौका मिल गया।
ट्रॉफी जीतकर खुश है कपल
रुबीना और अभिनव ने कहा कि – ‘हम दोनों ने इस शो के जरिए एक-दूसरे के साथ समय बिताया है। हम दोनों ही परफेक्ट नहीं है परंतु एक कपल के तौर पर साथ हैं। जो भी हमारे ब्लांड स्पॉट्स हैं उन्हें लेकर हम काफी प्रैक्टिल रहे हैं। हम दोनों के लिए इस ट्रॉफी को जीतना काफी स्पेशल रहा है। दर्शकों का प्यार मिला है ये उसी का सबूत है। हम दोनों की जर्नी शो में काफी अच्छी रही है हमने काफी मजे किए। प्यार का मतलब हमारे लिए एक-दूसरे को चुनना है। जब दिन खराब जा रहा होता है तब भी’।
दूल्हा-दुल्हन बनकर आई थी जोड़ियां
बता दें कि फिनाले एपिसोड के लिए सभी जोड़ियां दुल्हा-दूल्हन की तरह सजकर आई थी। सभी ने दोबारा से कस्में खाई। अपनी जर्नी बताई। कुछ जोड़ियां इस दौरान इमोशनल भी हो गई तो वहीं कुछ ने हंसते हुए समय बिताया। सेलिब्रिटीज की इस शो में फैंस को मजेदार साइड देखने के लिए मिली। सेलेब्स ने शो में आने पर अपने रिश्ते के बारे में बात की। इसके अलावा यह भी बताया कि कैसे जिंदगी के उतार-चढ़ाव उन्होंने एक साथ फेस किए। अविका गौर ने शो में अपने ब्वॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ शादी की।
