गुरदासपुर: धारिवाल शहर के कृष्णा मंदिर में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर मंदिर की तिजोरी से करीब 19 लाख रुपये नकद चोरी करके फरार हो गए। चोर जाते-जाते मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए ताकि फुटेज न मिल सके।
मंदिर के पुजारी, सेवादार और स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय पुजारी गुरदासपुर गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने मुख्य गेट की जंजीर तोड़ी और मंदिर के अंदर घुसकर तिजोरी को निशाना बनाया। चोरी की गई रकम में हाल ही में प्लॉट की बिक्री से मिली राशि और जन्माष्टमी के आयोजन के लिए इकट्ठी की हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही धारिवाल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मोहल्ले के लोगों ने नजदीकी सीसीटीवी फुटेज में दिखे एक संदिग्ध युवक पर शक जताया है।

