ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय ऊना के 15 रोवर्स एवं रेंजर्स, अपने रोवर स्काउट लीडर डॉ. शाम सिंह बैंस के नेतृत्व में प्रथम राष्ट्रीय जंबूरी शिविर में भाग लेकर सुरक्षित रूप से वापस लौट आए हैं। यह राष्ट्रीय स्तर का जंबूरी शिविर 9 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिले के दुधली (दुल्ली) में आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीता शर्मा ने रोवर्स-रेंजर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, सहयोग, सामाजिक उत्तरदायित्व तथा सेवा भावना का विकास होता है।
राष्ट्रीय जंबूरी शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से आए रोवर्स-रेंजर्स ने साहसिक गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सामाजिक सेवा कार्यों, नाइट हाइकिंग, सतत विकास लक्ष्यों , एडवेंचर गतिविधियों, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, सड़क सुरक्षा, रक्तदान जागरूकता, लोक नृत्य, मार्च पास्ट, राज्य प्रदर्शनी, बिना बर्तनों के भोजन निर्माण, पायनियरिंग, फूड प्लाज़ा, एथनिक फैशन शो, पारंपरिक परिधान प्रस्तुति तथा स्काउट-गाइड प्रशिक्षण से संबंधित अनेक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर का अनुभव प्राप्त करने एवं व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करने का अवसर मिला।
इस राष्ट्रीय जंबूरी शिविर में भाग लेने वाले रोवर्स में सोनू सिंह, मोहित, ललित, कृष, गौरव, टिंकू, शहबाज़ एवं उदय हंस शामिल थे, जबकि रेंजर्स में ईशा देवी, सोमा, पायल, काजल, वंशिका एवं तमन्ना शामिल थीं।