ऊना/सुशील पंडित: रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 के वरिष्ठ रोटेरियन एवं पूर्व अध्यक्ष, रोटरी क्लब पालमपुर, मनोज कुँवर ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल ने पोलियो उन्मूलन को एक वैश्विक मानव सेवा आंदोलन का स्वरूप दिया है। पोलियोप्लस कार्यक्रम के माध्यम से रोटरी ने धन, स्वयंसेवकों तथा सतत निगरानी व्यवस्था को एकीकृत कर इस अभियान को जमीनी स्तर तक पहुँचाया।
विश्व स्तर पर रोटरी का योगदान
मनोज कुँवर ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल, ग्लोबल पोलियो उन्मूलन पहल की संस्थापक साझेदार है, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन, संयुक्त राष्ट्र बाल कोष, रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र तथा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन शामिल हैं। मनोज कुँवर ने बताया की रोटरी द्वारा अब तक 2.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का योगदान दिया गया है, जिससे विभिन्न सरकारों एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को भी अरबों डॉलर का सहयोग देने की प्रेरणा मिली और इन संयुक्त प्रयासों के परिणामस्वरूप 2.5 बिलियन से अधिक बच्चों का टीकाकरण संभव हुआ तथा विश्वभर में पोलियो के मामलों में 99.9 प्रतिशत तक कमी आई है, जिससे लाखों बच्चों को आजीवन अपंगता से बचाया जा सका।
भारत में रोटरी की निर्णायक भूमिका
मनोज कुँवर ने बताया कि भारत में पोलियो उन्मूलन अभियान के दौरान रोटरी स्वयंसेवकों ने दुर्गम क्षेत्रों, शहरी बस्तियों एवं टीकाकरण को लेकर संकोच रखने वाले समुदायों तक पहुँच बनाकर अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि इंडिया नेशनल पोलियोप्लस समिति के माध्यम से सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक नेतृत्व से निरंतर संवाद कर टीकाकरण के प्रति विश्वास स्थापित किया गया। मनोज कुँवर ने बताया कि वर्ष 1995 से राष्ट्रीय टीकाकरण दिवसों के अंतर्गत बूथ स्तर से लेकर घर-घर जाकर किए गए व्यापक प्रयासों के परिणामस्वरूप भारत वर्ष 2011 से पोलियो मुक्त घोषित हुआ।
रोटरी क्लब पालमपुर की सक्रिय सहभागिता
रोटरी क्लब पालमपुर के अध्यक्ष अजय सूद, सचिव राघव शर्मा तथा पल्स पोलियो कार्यक्रम के चेयरमैन पंकज जैन ने बताया कि रोटरी क्लब पालमपुर भारत में पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरुआत से ही निरंतर सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि 21 दिसंबर को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पालमपुर में स्थापित पोलियो बूथ के उद्घाटन के उपरांत क्लब द्वारा चिकित्सा स्टाफ एवं स्वयंसेवकों को भोजन पैकेट वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही पालमपुर क्षेत्र के आसपास स्थित पोलियो बूथों पर बैनर, कैप एवं अन्य प्रचार सामग्री वितरित कर आमजन को पोलियो उन्मूलन के प्रति जागरूक किया जाएगा।