ऊना/सुशील पंडित: रोटरी क्लब ऊना द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में हिमकैप्स लॉ एंड नर्सिंग कॉलेज बढ़ेड़ा में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब ऊना के अध्यक्ष यशपाल सिंह ठाकुर ने की, जबकि कॉलेज के चेयरमैन विक्रम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सिंग विभाग की लगभग 400 छात्राओं ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ती जनसंख्या से जुड़ी वैश्विक समस्याओं, उनके संभावित समाधान तथा समाज में जागरूकता की आवश्यकता पर विस्तृत विचार प्रस्तुत किए।
मेहंदी प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऊना के सदस्य संजीव अग्निहोत्री, सुरेंद्र ठाकुर, कॉलेज प्राचार्य, समस्त फैकल्टी सदस्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।