श्रीराम सेना संयोजक राजेश ने कहा कि हमें दो जिम्मा
बददीसचिन बैंसल: बददी की जीवन रेखा कहे जाने वाले बददी-साई रोड पर बने हुए डिवाईडर जनता के लिए आफत बनते जा रहे हैं। यहां पर उपमंडल प्रशासन द्वारा जो डिवाईडर लगाए गए हैं उनसे हर रोज हादसे हो रहे हैं। यहां पर नित रातों को कोई न कोई वाहन डिवाईडर से टकरा जाता है और चकनाचूर हो जाता है। एक गाडी तो रात को इतनी जोर से टकराई की उसका एयर बैग तक खुल गया था। यहां पर अधिकांश हादसे रातों को हो रहे हैं जब लोग घर आने जाने की जल्दी में होते हैं। गौरलतब है कि जब से बददी की मुख्य सडक़ बददी-साई मार्ग पर डिवाईडर लगाए हैं तब से सडक़ तो तंग हो ही हई है उपर से हादसे भी बरप रहे हैं। इसका कारण यह है कि प्रशासन ने डिवाईडरों पर किसी भी प्रकार के रिफलैक्टर नहीं लगाए और न ही उस बडे शहरों की तरह रेडियम टेप लगाई।
हमें सौंपे डिवाईडर का रखरखाव-जिंदल
वहीं दूसरी ओर श्रीराम सेना के प्रदेश संयोजक राजेश जिंदल व सह संयोजक डा संदीप सचदेवा ने कहा कि अगर प्रशासन से डिवाईडर नहीं संभलते तो हमें इसकी कमान दे। उन्होने कहा कि बददी प्रशासन न जाने कौन सी नींद सोया है जो कि उसको हादसे नजर नहीं आते। आज आलम है कि रोज हादसे हो रहे हैं ओर लोग घायल हो रहे हैं लेकिन सबने आंखे बंद कर रखी है। जिंदल व सचदेवा ने कहा कि हम डिवाईडरों को पेंट करने, उस पर रिफलैक्टर लगाने तथा रेडियम टेप को अपने खर्चे पर लगाने को तैयार है और प्रशासन हमें लिखित तौर पर हमें यह कार्य सपुर्द करे तो एक हफते में हम यह काम कर देंगे।
दूसरी ओर एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि साई रोड पर डिवाईडरों पर वाहन चालकों को कम स्पीड में चलना चाहिए और यहां पर हादसे क्यों हो रहे है इसकी जांच की जाएगी।