जालंधर, ENS: पंजाब में लगातार हो रही बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। वहीं जालंधर-अमृतसर रोड़ पर 2 जगह पर सड़क धंसने की घटना सामने आई है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया है। दरअसल, यह घटना सुभापुर की है।
जहां बारिश के कारण सड़क धंसने से काफी बड़ा गड्ढा पड़ गया है। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि राहत का काम शुरू करवाया जा रहा है। जल्द गड्ढे को भर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बरसात के कारण सड़क में यह गड्ढा पड़ गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगह पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई है, लेकिन दूसरी जगह पर गड्ढे पर कोई बैरिकेडिंग नहीं की हुई है। हालांकि इस घटना के पता चलने के बाद उस गड्ढे के पास भी पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर दी गई है। दरअसल, लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगह हादसे होने की घटनाएं सामने आ चुकी है। कई लोगों के घरों की छतें गिर चुकी है, वहीं खेतों में पानी घुसने से फसलें खराब हो चुकी है।