कोलकाता: बड़ाबाजार इलाके में मछुआ फलमंडी के पास स्थित रितुराज होटल में भीषण आग लगने से लोगों में भगदड़ मच गई। आग इतनी भीषण थी कि इस घटना 14 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और होटल की दीवार तोड़कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की घटना पर कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा का बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा कि आग लगने की घटना मंगलवार देर रात हुई। अभी तक 14 शव बरामद किए गए हैं और कई लोगों को टीमों ने बचाया है। आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है। आग कैसे लगी है उसकी आगे की जांच जारी है। जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है।
पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कहा, “यह एक दुखद घटना है। सरकार की तरफ से वहां कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। मुझे नहीं पता कि सरकार क्या कर रही है।” बता दें कि कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम भी हादसे वाली जगह पहुंचे हैं। आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी। कोलकाता के होटल में लगी आग इतनी भीषण थी कि लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूद पड़े। हालांकि इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने भी अहम भूमिका निभाई। उसने मौके पर पहुंचकर कई लोगों को बचाया।