छत्तीसगढ़ः सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें एक डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है। हादसे में 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा बालोद में धमतरी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे हादसा हुआ। हादसे में हासिर शैय्यद (25) और आनंद कुमार (27) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भिलाई पावर हाउस के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक भिलाई से राइडर्स 3 बाइक से केशकाल के लिए निकले थे।
वहीं बरही निवासी अक्षय कुमार यादव (27), पत्नी खिलेश्वरी यादव (25) और डेढ़ साल की बेटी दीक्षा के साथ नसबंदी ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल बालोद के निकले थे। सांकरा गांव के पास राइडर्स की बाइक सवार दंपति के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इसके बाद पीछे से आ रही बाइक भी अनकंट्रोल होकर टकरा गई। हादसे में 2 राइडर और एक मासूम की जान चली गई।
बाइक सवार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद एक युवक उछलकर डिवाइडर के दूसरी ओर जा गिरा, जबकि दूसरे का सिर सड़क पर टकराने से फट गया। हादसे के बाद पुलिस मृतकों के शव और बाइक को पिकअप वाहन में ले गई। घायलों में भिलाई सेक्टर-2 निवासी जतिन, सेक्टर-8 निवासी रोहन पारिजात, अक्षय कुमार यादव (27) और पत्नी खिलेश्वरी यादव (25) शामिल हैं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बाइकर्स तेज रफ्तार में राइडिंग कर रहे थे। लापरवाही से बाइक चलाने की वजह से यह भीषण दुर्घटना हुई है।