गुरदासपुरः पिछले कुछ दिनों में रावी नदी में पानी के तेज बहाव से बह रहा है और जलस्तर में भी वृद्धि देखी गई है जिससे गुरदासपुर के दीनानगर, कलानौर और डेरा बाबा नानक इलाकों के सीमावर्ती गांवों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसी तरह, करतारपुर कॉरिडोर के पास के गांवों में, हालांकि अब पानी कुछ कम हुआ है, लेकिन इस इलाके के किसानों का कहना है कि उनके गांवों में अभी भी पानी मौजूद है और उनकी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। किसानों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से रावी नदी का पानी उनके पास इतनी तेजी से आया कि धुस्सी के खेतों में 3 जगहों से एक बड़ा गैप बन गया।
सबसे पहले, उनकी फसलें, मुख्यतः गोभी और धान की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गईं और पानी ने उनके घरों को भी नुकसान पहुंचाया है। किसानों के अध्यक्ष लाडी सप्रवा, बलविंदर पाल, राजिंदर और परगट सिंह ने कहा कि उनकी हजारों एकड़ फसलें नष्ट होने से छोटे-बड़े सभी किसान, मजदूर और दुकानदार भी प्रभावित होंगे। उन्होंने अपील की कि प्रशासन इस बांध को मजबूत करे, साथ ही सरकार उन किसानों को मुआवजा भी दे जिनकी फसलों और घरों को नुक्सान पहुंचा है।