नशा मुक्ति का दिया संदेश
ऊना/ सुशील पंडित: राज्य स्तरीय हरोली उत्सव के उपलक्ष में यूनिवर्सल कम्प्यूटर सैंटर सेंसोवाल की छात्राओं द्वारा अपने कम्प्यूटर संस्थान के प्रांगण में रंगोली बनाकर नशा मुक्त हिमाचल का संदेश दिया गया है l संस्थान के एम डी शिव शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरौली उत्सव को लेकर स्टूडेंट्स में खासा उत्साह है l
उत्सव में नशा मुक्ति का संकल्प लेते हुए छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाई है ।जो कि नशा मुक्ति का संदेश दे रही है। रंगोली हरौली उत्सव की शोभा यात्रा का आकर्षण भी रही । इस मौका पर स्टाफ में प्रशिक्षक मीनाक्षी कुमारी , शिखा ठाकुर समेत छात्राएं उपस्थित रही।