बाबा धाम से सीधे जुड़ेगा काशी विश्वनाथा धाम
कोडरमाः रेलवे ने शिव भक्तों को सावन से पहले बड़ी सौगात देने की घोषणा की है। 22 जुलाई से सावन मास की शुरुआत हो रही है। इस दौरान देश के विभिन्न इलाकों से शिव भक्त ज्योतिर्लिंग में जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। अभी तक झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम से वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम तक कोई सीधी ट्रेन नहीं थी, लेकिन अब ये दिक्कत दूर होने वाली है। क्योंकि, सावन से पहले रांची से गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाएगी, जिससे न सिर्फ झारखंड बल्कि यूपी और बिहार के शिव भक्तों को भी काफी राहत मिलेगी।
बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 15 मार्च को रांची से गोरखपुर तक वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी थी। लेकिन, लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने की वजह से परिचालन शुरू नहीं हो पाया था। रेलवे सूत्रों के अनुसार, सावन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
