नदियों में बढ़ा पानी का स्तर बाढ़ का खतरा, पानी में डूबा पुल, दर्जनों मवेशी बहे
देहरादूनः पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से लोगों के जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है। दरअसल, उत्तरकाशी में हाल ही में बादल फटने के कई घरों को नुकसान पहुंचा था। वहीं आज डबरानी से आगे एक जेसीबी नदी में गिरने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के दौरान जेसीबी चालक भी मौजूद था। बताया जा रहा जेसीबी गंगोत्री हाईवे पर निर्माण कार्य में लगी थी।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ मौके के लिए रवाना हो गई और रेस्क्यू शुरू कर दिया। वहीं जेसीबी चालक की तलाश जारी है। दूसरी ओर मॉनसून की भारी बारिश के कारण देहरादून के कावली रोड पर स्थित एक पुल पानी में डूब गया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। वहीं टिहरी गढ़वाल के मंदार गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का शौचालय बारिश और जर्जर स्थिति के कारण ढह गए। विद्यालय में केवल 2 शौचालय थे, जो अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार, शौचालयों की लंबे समय से मुरम्मत नहीं हुई थी और दीवारों में आई दरारें लगातार बारिश के कारण और गहरी हो गईं, जिससे यह हादसा हुआ।
इसी तरह देहरादून के टपकेश्वर क्षेत्र में तमसा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाया, जिससे नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। देहरादून की अन्य नदियों में भी पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों से दूरी बनाए रखने की अपील की है, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। देहरादून में भारी बारिश के बीच रायपुर में उफ़नाई नदी अपने साथ दर्जनों मवेशी बहा कर लें गई।