नई दिल्लीः लोग इन दिनों मौसम की दोहरी मार झेल रहे है। कई राज्यों में एक तरफ जहां तेज गर्मी का कहर पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का कहर है। इसी के चलते यूपी-बिहार में 10 अप्रैल को आंधी-तूफान के कारण करीब 75 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 61 मौतें बिहार और 14 मौतें UP में हुईं हैं।
बारिश और बिजली का कहर, करीब 75 लोगों की मौ*त news:https://t.co/oRx9T4UNQ1… #PriyaPrakashVarrier #RainHavoc #LightningStrike #BiharFloods pic.twitter.com/9mTfoU2MG7
— Encounter India (@Encounter_India) April 11, 2025
वहीं देश के ज्यादातर राज्यों में वीरवार को दिन का पारा 35°C के पार रहा। राजस्थान के बाड़मेर में सबसे ज्यादा 44.3°C रहा। आज भी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में पारा 35°C पार रहेगा। राजस्थान-गुजरात में 40-43°C तक जा सकता है। दिल्ली में भी पारा 40°C के करीब रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के जैसलमेर-बाड़मेर, गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ, पश्चिमी UP, हरियाणा, पंजाब, पूरे दिल्ली-NCR में लू चलेगी। एमपी के 30 जिलों में लू का अलर्ट है। दक्षिणी राज्यों में लू का ऑरेंज अलर्ट है।
वहीं दूसरी और मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आज जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, असम, मेघालय में 40-50KMPH की रफ्तार से तूफानी हवा चल सकती है। साथ ही बिजली गिरने का भी अलर्ट है। तेज बारिश की भी संभावना रहेगी। उत्तराखंड के चमोली में गुरुवार को बादल फटा था जिसमें कोई जानी नुक्सान तो नहीं हुआ परन्तु लोगों के घरों में पानी घुस आया जिससे उनका काफी सामान खराब हो गया था।