छत्तीसगढ़ः गर्मी शुरू हो चुकी है। ऐसे में बच्चों को भी छुट्टियां पड़ने वाली है। ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते रेलवे ने बिलासपुर से काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन (हैदराबाद) के बीच 8 फेरों के लिए सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 12 मई से शुरू होकर 2 जून तक चलेगी। वर्तमान में काचीगुड़ा के लिए गिनती की 2 या 3 ही ट्रेन है, वह भी साप्ताहिक है।
दरअसल, समर सीजन में रेलवे ने इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के नाम पर लंबी दूरी के साथ ही लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जिसके चलते बची हुई ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, जिससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिलेगी।
8 फेरों के लिए जो ट्रेन चलाई जा रही है उसके मुताबिक सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से काचीगुड़ा के लिए ट्रेन नंबर 08263 के साथ 12, 19, 26 मई और 2 जून को प्रत्येक सोमवार को चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी काचीगुड़ा से बिलासपुर के लिए ट्रेन नंबर 08264 के साथ 13, 20, 27 मई और 3 जून प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। इस ट्रेन में एसी1 -1, एसी 2 -1, एसी 3- 2, 01 एसी कुर्सीयान 1, स्लीपर 09 , SLRD 02 और 06 जनरल कोच सहित 22 कोचों के साथ चलेगी।