अमृतसरः कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी सोमवार को पंजाब दौरे पर पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी द्वारा अमृतसर और गुरदासपुर के जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी सवेरे 9:30 बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वहाँ से वे सीधे रामदास स्थित गुरुद्वारा बाबा बूढ़ा साहिब जी में माथा टेकेंगे और प्रार्थना करेंगे। वहां वे बाढ़ प्रभावित परिवारों से बातचीत करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे।

वहीं राहुल गांधी के पंजाब दौरे को लेकर रवनीत बिट्टू ने तंज कसा है। बिट्टू ने लिखा कि कहते हैं राहुल गांधी जी पंजाब आ रहे हैं! राहुल गांधी अक्सर कहते हैं कि कांग्रेस के पास अलग-अलग तरह के घोड़े हैं – तेज दौड़ के घोड़े, शादी के घोड़े, यहां तक कि लंगड़ा घोड़ा भी। पर राहुल जी, आप जा कर अपनी पार्टी के नेताओं खास तौर पर पंजाब के नेताओं से ये जरूर जानना चाहेंगे कि आप किस नस्ल के घोड़े हैं?
जब उप राष्ट्रपति के लिए चुनाव हो रहे थे, आप छुट्टियों का आनंद लेने में व्यस्त थे। और जब पंजाब डूब रहा था और लोग रो रहे थे, उस वक्त आप मलेशिया में एश कर रहे थे! ये दौरे लोगों का दर्द मिटाने के लिए नहीं, बल्कि राजनीतिक मंच पर ड्रामेबाजी के लिए ही लगते हैं।
ज़िक्रयोग है कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर बाढ़ प्रभावित इलाक़ों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में भारी बरसात और बाढ़ के कारण कई लोगों की मौत की खबर बहुत दुखदाई और चिंताजनक है।
उन्होंने सरकार से अपील की थी कि सभी प्रभावित इलाक़ों में हाई अलर्ट जारी किया जाए और बचाव कार्य तेजी से किए जाएं, ताकि जान-माल का नुकसान रोका जा सके और समय रहते मदद पहुंचाई जा सके। उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रशासन की मदद करने और राहत एवं बचाव कार्यों में शामिल होने का निर्देश दिया।