अमृततसरः ऑल‑इंडिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज सुबह श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर पर पहुंचे। जहां वह एयरपोर्ट से सीधा अजनाला की ओर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की और लोगों से समस्याओं को लेकर बात की। दरअसल, आज कांग्रेस की ओर से जारी शेडयूल के अनुसार राहुल गांधी दिन भर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों रमदास, अजनाला, गुरदासपुर और पठानकोट के गांवों का जायजा लेंगे और प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी तकलीफें सुनेंगे।
वहीं राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस नेता परगट सिंह ने कहा कि पंजाब को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। ऐसे में राहुल गांधी वह चेहरा हैं जो पंजाब के दर्द को नजदीक से समझते हैं। कांग्रेस नेता डा. राजकुमार वेरका ने बताया कि राहुल गांधी रमदास में बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलेंगे, जहां लोगों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को सुनेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीड़ितों की मदद के लिए बड़ा योगदान दिया है।
इसी दौरान पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि राहुल गांधी ने आते ही सभी को सेवा के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू निजी कारणों से नहीं आ पाए, लेकिन उनकी जगह वह खुद दौरा कर रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि पूर्व क्रिकेटरों की ओर से भी बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद भेजी गई है। सिद्धू ने राज्य सरकार को तैयारी के अभाव के लिए जिम्मेदार बताते हुए कहा कि यदि तैयारी होती तो लोगों को आज यह हालात न देखने पड़ते।