नई दिल्लीः बीजेपी नेताओं पर कॉमेंट के चलते मानहानि का केस झेल रहे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जमानत मिल गई है। झारखंड के चाईबासा की एमपी एमएलए विशेष कोर्ट ने बुधवार को सशरीर पेशी के बाद जमानत दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी चाईबासा के MP-MLA कोर्ट पहुंचे। अदालत में वे लगभग 20 मिनट रहे। सुप्रियो तिग्गा की बेंच में सुनवाई हुई। जहां अदालत में उनसे पूछा गया कि क्या आपने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है। जहां उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। अदालत ने बयान लेने के बाद राहुल गांधी को जमानत ने दी। अब इस याचिका पर गवाही चलेगी।
आपत्तिजनक मामले में भाजपा नेता प्रताप कटियार की ओर से याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि अब इस मामले में गवाही की प्रक्रिया चलेगी। अदालत में की कार्यवाही पूरी होने के बाद राहुल गांधी सीधा टाटा कॉलेज मैदान पहुंचे और दिल्ली के लिए उड़ान भरी। यह मामला वर्ष 2018 का है, जब राहुल गांधी ने चाईबासा में एक चुनावी रैली के दौरान भाजपा नेताओं के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया था।