ऊना/सुशील पंडित: सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 322 उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से जिला के 1,43,275 राशन कार्ड धारकों को लाभान्वित किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त जतिन लाल ने मंगलवार को अपने चैम्बर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि ऊना जिला में एपीएल श्रेणी के 83,614, बीपीएल के 18,835, अंत्योदय अन्न योजना के 10,000 तथा प्राथमिक गृहस्थियां के 30,826 उपभोक्ता शामिल हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में माह जून से अगस्त, 2025 तक 48,963 क्विंटल आटा, 30,115 क्विंटल चावल, 6,742 क्विंटल चीनी, 528 क्विंटल नमक, 948 क्विंटल चना दाल, 1,823 क्विंटल मल्का दाल, 2,450 क्विंटल उर्द की दाल, 85,438 लीटर सरसों का तेल और 2,36547 लीटर रिफाइंड ऑयल का वितरण किया गया है।
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि माह जून से अगस्त, 2025 तक जिला में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 850 निरीक्षण किये गये और इस अवधि के दौरान विभिन्न अनियमितताओं के पाए जाने पर 7 मामलों पर कार्यवाही करते हुए 10,055 रूपये का जुर्माना किया गया। इसके अलावा 17 दुकानदारों और व्यापारियों को पॉलीथीन का उपयोग करने पर 12 हज़ार रूपये का जुर्माना किया गया। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश विनिर्दिष्ट आवश्य वस्तुए वितरण का विनियमन आदेश 2019 के तहत 403 निरीक्षण किए गए जिसमें 7 मामलों पर कार्रवाई करते हुए कुल 2,54,982 रूपये का जुर्माना किया गया। हिमाचल प्रदेश ब्रिक्स क्लिन नियंत्रण के तहत जिला में कुल 6 ईंट भट्ठों का निरीक्षण किया गया तथा अनियमताओं के चलते कुल 20 हज़ार रूपये का जुर्माना डाला गया। इस अवसर पर जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ऊना राजीव शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।