नई दिल्लीः भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु पेरिस ओलंपिक में स्टोनिया की क्रिस्टिन कुउबा को हराकर महिला सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच को पी वी सिंधु ने सीधे सेट में जीत लिए। इसे पहले फर्स्ट राउंड में उन्होंने मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक को एकतरफा मुकाबले में हराया था। इस मैच की शुरुआत से ही पीवी सिंधु ने अपना दबदबा बनाए हुआ था।
उन्होंने पहला सेट बेहद आसानी से 21-5 से अपने नाम कर लिया था। सिंधु के बैकहैंड शॉट्स का जवाब उनके प्रतिद्वंद्वी नहीं है। दूसरे सेट में भी सिंधु की प्रतिद्वंद्वी वापसी नहीं कर पाई और भारतीय स्टार ने दूसरा सेट 21-10 से जीत कर मैच अपने नाम कर लिया। पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।
28 जुलाई को विमेंस सिंगल्स के मैच में उन्होंने मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को सीधे सेट में हरा दिया है। उन्होंने इस मैच को 29 मिनट में जीत लिया था। पीवी सिंधु ने अभी तक दो ओलंपिक पदक जीते हैं। उन्होंने रियो और टोक्यो में पदक जीते हैं। ऐसे में अगर वो पेरिस में भी वो एक पदक जीत लेती हैं तो ओलंपिक में तीन पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन जाएगी। वो एक कांस्य और रजत पदक जीत चुकी हैं।