लुधियानाः कस्बा राएकोट के युवक की कनाडा में गोलियां मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक किसी काम से वापस घर जा रहा था। इस दौरान 2 नकाबपोश बदमाशों ने उसे घेर लिया और विरोध करने पर युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई दी। इस घटना में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जगराज सिंह राज निवासी कस्बा राएकोट के रूप में हुई है। जगराज राएकोट के गांव नत्थेवाला का रहने वाला था।
जानकारी के मुताबिक जगराज 3 महीने पहले ही स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। मिसी सागा में दो बदमाशों ने उसे घेर मौत के घाट उतार दिया। युवक की हत्या किस मंशा से की गई, इसका अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। कनाडा पुलिस ने मृतक जगराज के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी। जगराज का शव भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जगरात की मौत के बाद राएकोट व आस-पास के गांवों में शोक की लहर है।