गुरदासपुर : कस्बा कलानौर के नौजवान की इंग्लैंड में दिल का दौरान पड़ने से मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी देते हुए मृतक मनप्रीत मन्नी सुंदरपुरिया (35) पुत्र स्व. तरसेम लाल निवासी कलानौर के तौर पर हुई है। परिवारिक सदस्यों ने बताया कि वह 2008 में इंग्लैंड गए थे, फिर 2011 में उन्होंने इंग्लैंड की एक लड़की से शादी की, उसके छह महीने बाद वह पीआर बन गए। मृतक के दो बच्चे है, एक बेटा 10 साल का है और एक बेटी तीन साल की है।
मृतक के भाई सन्नी सुंदरपुरिया और चचेरे भाई हैपी भारल ने बताया कि उनका भाई पिछले कई वर्षों से इंग्लैंड में पक्के तौर पर रह रहा था। गत रात मनप्रीत मन्नी ने अपनी माता पूर्व पंचायत सदस्य परमजीत कौर के साथ बातचीत भी की थी और वह बिल्कुल तंदरुस्त था। परन्तु कुछ घंटों के बाद इंग्लैंड से आए फोन के माध्यम से सूचना मिली कि मनप्रीत मन्नी की अचानक ब्रेन अटैक के चलते मौत हो गई है।
इसके बाद कलानौर क्षेत्र और परिवारिक सदस्यों में शोक की लहर पाई जा रही है। उन्होंने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि हमारे बेटे का शव जल्द से जल्द भारत भेजा जाए ताकि हम उसका अंतिम संस्कार कर सकें।