कैलगरीः विदेशों में पंजाबी कलाकारों पर फायरिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। दरअसल, पिछले कुछ समय से फिरौती मांगने वालों ने पंजाबी कारोबारियों की सांसें फूल रखी हैं। वहीं ताजा मामला हैरेडस्टोन कॉमन नॉर्थ ईस्ट कैलगरी के पंजाबी घनी आबादी वाले इलाके से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाबी गायक वीर दविंदर कुछ साल पहले ही अपने परिवार सहित कनाडा में बस गए थे। रात के समय भी गायक के घर पर फिरौती मांगने वालों ने फायरिंग कर दी।
वीर दविंदर के अनुसार 6 जनवरी 2026 को उन्हें किसी शख्स का फोन आया जिसने अपना नाम आंडा बटाला बताया और 5 लाख डॉलर की मांग की थी। इस दौरान जब उन्होंने मना किया तो उस शख्स ने कहा कि अब तुम मरने के लिए तैयार हो जाओ। जिस समय इन आरोपियों ने गायक के घर पर गोलियां चला दी। हालांकि इस घटना के समय गायक वीर दविंदर अपने परिवार सहित घर पर मौजूद नहीं थे, इसलिए उनकी जान बच गई। फिरौती मांगने वालों ने लगभग 7 गोलियां गायक के घर पर चलाईं, जिनमें से 3 गोलियां घर की बाहर की दीवार और बेडरूम में जा लगीं, पर कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
इससे पहले भी टेरावुड नॉर्थ ईस्ट में दो दिन पहले एक पंजाबी के घर को निशाना बनाया जा चुका है। जुलाई 2025 से जनवरी 2026 तक अब तक दक्षिण एशियाई समुदाय के 12 परिवारों को फिरौती मांगकर परेशान किया गया है और जब वे पैसे देने से इनकार करते हैं तो उनके घरों पर गोलियाँ चलाई जाती हैं और वीडियो बना कर उन्हें भेज दी जाती है। पुलिस का कहना है कि डरने की जरूरत नहीं। जब भी किसी का फोन आए तो उसकी सूचना पुलिस को जरूर दी जाए। फिरौती मांगने वालों को पैसा न दिया जाए तभी उन्हें काबू किया जा सकेगा। कैलगरी में लगातार फिरौती कॉलों के कारण लोग सहमे हुए हैं और डर का माहौल बना हुआ है।
