नई दिल्ली: कनाडा में बसे हुए भारतीयों खासतौर पर पंजाबी लोगों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। कनाडा सरकार ने पेरेंट्स और ग्रैंडपेरेंट्स प्रोग्राम (Parents And Grandparents Program PGP) के अंतर्गत स्थायी निवास (पीआर) दिलवाने के लिए नई अर्जियों को स्वीकार करने की घोषणा की है। इसके अंतर्गत 28 जुलाई 2025 से चुनिंदा आवेदकों को अपने माता-पिता और दादा-दादी को स्पॉन्सर करने के लिए आमंत्रण पत्र भेजना शुरु करेंगे। इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटीजनशिप कनाडा (आईआरसीसी) के द्वारा दी गई जानकारी की मानें तो इस साल पीजीपी प्रोग्राम के अंतर्गत 10,000 पूरी अर्जियों को मंजूरी देने का लक्ष्य रखा गया है।
आखिर क्या है पीजीपी प्रोग्राम
यह प्रोग्राम उन कनाडाई नागरिकों, स्थायी निवासियों और पंजीकृत भारतीयों के लिए है जो अपने माता-पिता या दादा- दादी को स्थायी तौर पर कनाडा में बसाना चाहते हैं। इस प्रोग्राम के अंतर्गत जिन लोगों को आमंत्रण मिलेगा वो परमानेंट रेजिडेंस पोर्टल या उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के जरिए से ऑनलाइन आवेदन जमा करवा पाएंगे।
2024 में किया था आवेदन
साल 2024 के दौरान आईआरसीसी ने 35,700 लोगों को आवेदन देने का मौका दिया था। इसमें से 20,500 अर्जियों को मंजूरी दे दी गई। वहीं 2023 के अंत तक सरकार के पास 40,000 से ज्यादा स्पॉन्सरशिप एप्लीकेशन्स लंबित थी। रिपोर्ट्स की मानें तो पीजीपी आवेदन की औसत प्रोसेसिंग टाइम 24 महीने है और बैकलॉक लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
2020 के आवेदकों को भी मिलेगा मौका
जिन लोगो ने साल 2020 में स्पॉन्सरशिप के लिए अपनी रुचि दर्ज करवाई थी और अब तक आवेदन का आमंत्रण नहीं मिला। उनको अपने 2020 के ईमेल खाते की जांच करवाने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें इस बार मौका मिल सकता है।