लुधियाना : बीते रात SP के घर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने 2 युवकों को लूट लिया। इसमें एक युवक का तेजधार हथियार से कान काट दिया। बदमाशों ने 2 मोबाइल और 1500 रुपए नगदी छीन ली। पीड़ित युवकों ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन की तरफ से खाना खाकर वापस कमरे जा रहे थे। स्टेशन के नजदीक ही SP का घर है। उसके सामने ही बाइक सवार 3 बदमाशों ने लूट की है। पीड़ित युवकों ने थाना डिवीजन नंबर 8 के अधीन पड़ती चौकी कैलाश नगर में शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़ित बिट्टू ने बताया कि वह बेकरी की फैक्ट्री पर काम करता है। बिट्टू ने बताया कि वारदात के दौरान एक बदमाश उसकी गर्दन पर तेजधार हथियार रखा। उसने हमलावरों का विरोध करना चाहा तो बदमाशों ने उसके कान पर किसी तेजधार हथियार से वार किया। हथियार के दम पर दोनों से 2 मोबाइल व पैसे छीन कर बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। चौकी कैलाश नगर की पुलिस मामले की जांच कर रही है।