गुरदासपुर : मोहल्ला गीता भवन रोड पर सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिली है। जहां पर एक युवक को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जानकारी के मुताबिक घर के बाहर बाइक खड़ी करने से मना करने पर बाइक सवार ने एक युवक को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित की पहचान अरुण के तौर पर हुई है।
जानकारी देते हुए घायल युवक अरुण कुमार की माता कांता ने बताया कि मन्नी नामक लड़का मोहल्ला इस्लामाबाद में अपना मोटरसाइकिल खड़ा कर रहा था, तभी उसने कहा कि अपना मोटरसाइकिल थोड़ा आगे खड़ा कर लो। इसी बात को लेकर युवक ने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया और हाथा पाई शुरू कर दी। इसी दौरान उनका बेटा अरुण भी वहां पर आ गया और मन्नी उसके साथ भी झगड़ा करने लगा।
जिसके बाद मन्नी ने अरुण पर चाकू से 5 वार कर गंभीर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। चाकू लगने से अरुण गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। पीड़ित परिवार के लोगों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।