कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की, हर संभव मदद का दिया भरोस
अमृतसरः मर्चेंट नेवी में भर्ती एक पंजाबी युवक पिछले 6 दिनों से लापता है। वह पिछले 9 साल से नेवी में ड्यूटी निभा रहा था। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। लापता युवक का नाम हरजोत सिंह बताया जा रहा है। इस संबंध में परिवार ने केंद्र सरकार, पंजाब सरकार और संबंधित विभाग के अधिकारियों से न्याय की मांग की है और कहा है कि उनके बेटे को ढूंढकर जल्द घर भेजा जाए।
हरजोत सिंह के पिता ने बताया कि उनका बेटा 9 साल पहले मर्चेंट नेवी में भर्ती हुआ था। तीन साल तक मर्चेंट नेवी में काम किया और फिर उन्हें थर्ड ऑफिसर के पद पर तैनात किया गया, लेकिन पिछले साल विभाग ने उनके काम को देखकर उन्हें सेकेंड ऑफिसर बना दिया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटे के साथ लास्ट टाइम 16 तारीख को बात हुई थी, जिसके बाद से उनका बेटा लापता है।
वहीं कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने परिवार से मुलाकात कर परिवार से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार परिवार के साथ है और पंजाब सरकार शिपिंग मंत्री से बात करके हरजोत सिंह का पता लगाने की हर संभव कोशिश करेगी।