वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों बाद पुलिस ने की कार्रवाई
मोगाः पंजाब में सरकार द्वारा नशे को खत्म करने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद कुछ जिलों में अभी भी लोग सरेआम नशा बेच रहे है। वहीं मोगा जिले में की बात करें तो आए दिन जिले में नशा बेचने की वीडियो सामने आ रही है। जिसमें महिलाएं सरेआम नशा बेच रही है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी।
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने वीडियो वायरल होने के महज 8 घंटो के अंदर बड़ी करवाई करते हुए नशा बेचने वाली 2 महिलाओं सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 130 अल्ट्रा जीन गोली और 5 ग्राम हीरोइन बरामद की है। इस दौरान मोगा पुलिस के एसपीडी अजय राज सिंह ने आम जनता से अपील की हमारा सहयोग करें। किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
