लुधियानाः जिले से आज सुबह लखनऊ जा रही ट्रेन में महिला द्वारा बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। दरअसल, समराला रेलवे स्टेशन से पहले गांव लालकला में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। महिला द्वारा बच्चे को जन्म देने के बाद जब ट्रेन समराला रेलवे स्टेशन पर रुकी तो महिला को समराला रेलवे स्टेशन से एंबुलेंस द्वारा समराला सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे और महिला का चेकअप किया और बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों ठीक हैं।
महिला के पति अंकुर ने बताया कि मैं और मेरी गर्भवती पत्नी सोनम दोनों लुधियाना से लखनऊ जा रहे थे, तभी ट्रेन समराला के पास लालकला पहुंची और रास्ते में मेरी पत्नी और महिला को दर्द होने लगा। इस दौरान ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं ने मेरी पत्नी की देखभाल की। इस दौरान रेलवे स्टेशन से पहले लालकला के पास चलती ट्रेन में एक लड़के को जन्म दिया। जिसके बाद एंबुलेंस से समराला के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां जच्चा-बच्चा अब ठीक हैं। इस संबंध में सरकारी अस्पताल के डॉ. प्रभजोत सिंह ने बताया कि चलती ट्रेन में लड़के को जन्म देने वाली महिला का नाम सोनम है और उसके लड़के का वजन दो किलो है। सिविल अस्पताल में जच्चा-बच्चा की देखभाल की जा रही है।