फिल्लौर: मानसून की रिकार्ड तोड़ बारिश ने हर तरह तबाही मचाई हुई है। यहां तक की जनजीवन अस्त व्यस्त है। वहीं सतलुज दरिया का मुख्य बांध टूटने से पानी पंजाब पुलिस अकादमी में दाखिल हो गया, जिसका हैरान करता वीडियो भी सामने आया है। वहां ट्रेनिंग पर आए पुलिस कर्मचरियों की 100 से ज्यादा गाड़ियां पानी में डूब गई। आखिरकार सभी अधिकारियों ने मिलकर अपने वाहनों को निकालने के लिए मानव श्रृंखला बनाकर रस्सियों के सहारे अपनी डूबी हुई गाड़ियां बाहर निकालने की कोशिश की। पानी के बहाव के आगे उनका जोर नहीं चला, वह मात्र 3-4 वाहन ही बाहर निकाल पाए। अधिकारी प्रशासन से कश्तियां मंगवाने का आग्रह करते रहे। हालांकि 10 बजे तक उन्हें अब तक प्रशासन से कोई सुविधा नहीं मिली।
वहीं, पंजाब के फरीदकोट में भी हालात ठीक नहीं हैं। फरीदकोट के गांव चाहल की मजदूर कॉलोनी के करीब 30 घरों में पानी भर गया है। एनडीआरएफ की टीमों द्वारा राहत कार्य जारी है। बड़ी संख्या में लोग घरों के अंदर फंसे हुए हैं। लांगियाना ड्रेन ओवरफ्लो होने के कारण पास की मजदूर कॉलोनी और करीब 500 एकड़ फसल में पानी भर गया है।