अमृतसर : कमिशनरेट पुलिस ने लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों की उम्र करीब 20 से 22 साल है। थाना सदर के अधीन पड़ते विजय नगर मे मोबाइल फोन चोरी होने की घटना सामने आई थी। इस मामले मे पुलिस ने उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि करीब पांच-छह युवक गैंग बनाकर लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। इस गैंग ने विजय नगर में स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपियों के साथियो की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे की पूर्ति के लिए उक्त गैंग के सदस्य लूट की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों से पूछताछ के दौरान दो मोबाइल फोन बरामद हुए है।