खन्ना : समराला रोड पर गत रात लोहे की पत्तियों से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। ड्राइवर ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच आग को कंट्रोल किया। बताया जा रहा हुआ है कि लोहे की पत्तियों से भरा ट्रक मंडी गोबिंदगढ़ से जालंधर जा रहा था। नवांशहर वाले रास्ते से जालंधर जाना था। समराला रोड पर पेट्रोल पंप के बाहर ट्रक बंद हुआ। ड्राइवर दोबारा स्टार्ट करने लगा तो ट्रक ने आग पकड़ ली। केबिन में से आग निकलती देख ड्राइवर ने छलांग लगाई।
ट्रक बिल्कुल पेट्रोल पंप के बाहर धू धू करके जल रहा था। इसे देख पेट्रोल पंप कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। खन्ना फायर स्टेशन से टीम को बुलाया गया। आग को कंट्रोल करने में करीब 45 मिनट लगे। फायर कर्मियों ने बताया कि उन्हें रिटायर्ड फायर अफसर यशपाल गोमी ने फोन करके सूचना दी। तभी टीम वहां गई। सबसे पहले पेट्रोल पंप को सेफ किया गया। अगर आग पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा होना था।