बटाला: मामला फतेहगढ़ चूड़ियां वार्ड नंबर 1 डेरा रोड का है। जहां 26 सितंबर को दोहा कत्तर से पत्नी को सरप्राइज देने के लिए गुरमीत सिंह पुत्र स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह जब घर पहुंचा तो उसकी पत्नी कोमलप्रीत कौर अपने प्रेमी से बात कर रही थी। जिसके बाद गुरमीत और उसकी पत्नी में कहासुनी हो गई। कोमलप्रीत ने अपने प्रेमी गगन को इस बारे में बताया कि उसके पति ने उसे बुरा भला कहा है। प्रेमी ने गुरमीत सिंह को फोन पर मैसेज भेजा और जान से मारने की धमकी दी। जानकारी के मुताबिक उसी दिन कमोलप्रीत कहीं चली गई।
जिसकी शिकायत फतेहगढ़ चूड़ियां थाने में दी गई। गुरमीत सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी कोमलप्रीत कौर और दो सहेलियां जो घर के पास रहती थी। यह तीनों उसके चाचा को मानसिक तौर पर परेशान करती थी। इसी कारण उसके चाचा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मनदीप सिंह के तौर पर हुई है। इस संबंध में जब फतेहगढ़ चूड़ियां के थाना प्रभारी किरनदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मनदीप सिहं पुत्र दर्शन सिंह ने जहरीली चीज निगल कर ली थी।
जिसे इलाज के लिए अस्पताल जे जाया गया। जहां उसकी इलाज दौरान मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के भतीजे गुरमीत सिंह के बयान दर्ज कर लिए है। उसने अपने बयानों में बताया कि उसकी पत्नी कोमलप्रीत कौर, रजनी, मनदीप कौर और गगन से परेशान होकर उसके चाचा मनदीप सिंह ने अपनी जीवल लीला समाप्त कर ली है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।