लुधियानाः जिले में दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने स्कूटरी सवार को कुचल दिया। इस हादसे में घायल स्कूटरी सवार को लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान संदीप कुमार निवासीर बरोटा रोड शिमलापुरी के रुप में हुई है।बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद ट्रक चालक भागने की फिराक में था। लेकिन लोगों ने उसे काबू कर लिया। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार एक्टिवा सवार पुल से किसी काम के सिलसिले से जा रहा था कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उसे साइड मार दी जिससे उसका संतुलन खो गया। घटना के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया।
वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर ट्रैफिक के एएसआई अशोक कुमार पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने जाम को खुलवा औ ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। संदीप की जेब से मिले पहचान पत्रों से उसके परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। मृतक संदीप कुमार इलैक्ट्रानिक बेचने के लिए मार्कटिंग का काम करता है। आज सुबह वह किसी पार्टी से मिलने के लिए जा रहा था कि अचानक हादसा हो गया। संदीप के दो बेटियां है और वह खुद तीन भाई है। फिलहाल संदीप के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।