खन्ना : कार समेत तीन दोस्त तालाब में गिर गए। इनमें से एक की मौत हो गई। 2 को सुरक्षित बाहर निकाला गया। तीनों शादी समारोह से लौट रहे थे, रास्ते में यह हादसा हो गया। मृतक की पहचान 33 वर्षीय तरणदीप सिंह निवासी गांव राजेवाल के तौर पर हुई।जानकारी के अनुसार तरणदीप अपने दोस्त गुरप्रीत और निशांत के साथ एक शादी समारोह में गया था। शनिवार की रात वापसी पर तीनों कार में आ रहे थे।
गांव नारायणगढ़ में कार बेकाबू हो गई। कार पहले खंभे से टकराई और फिर तालाब में गिर गई। आसपास के लोगों ने तुरंत ट्रैक्टर ट्राली और रस्सियों की मदद से कार को बाहर निकालने की कोशिश की। गुरप्रीत और निशांत को घटना के 15 मिनट भीतर ही बाहर निकाल लिया गया था। जिस कारण उनकी जान बच गई। तरणदीप को जब तक निकाला गया तब तक मौत हो गई थी।
पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा
तरणदीप सिंह खेतीबाड़ी करता था। परिवार में माता पिता, पत्नी और करीब 7 साल की बेटी है। इन्हें छोड़ तरणदीप सदा के लिए इस दुनिया से चला गया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सदर पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के बाद शव वारिसों के हवाले किया।