लुधियानाः पंजाब के मुद्दों पर बहस के लिए सरकार द्वारा सभी राजनीतिक दलों को दिए आमंत्रण को लेकर पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (पीएयू) पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। खासकर डॉ. मनमोहन सिंह ऑडिटोरियम के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। किसी को इस ओर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है। ऑडिटोरियम के आसपास बैरिकेट्स लगाने के अलावा कई स्थानों को तारों से बंद कर दिया गया है, ताकि कोई भी शख्स इस घेरे को न तोड़ सके। 2 स्पेशल डीजीपी, 4 आईजी रेंज, 8 एसएसपी, इंटेलिजेंस और सुरक्षा कमांडो आयोजन स्थल पर तैनात हैं।
मंगलवार सुबह से ही अफसर लगातार सुरक्षा समीक्षा कर रहे हैं। जितने पुलिसकर्मी पीएयू में तैनात हैं, उससे ज्यादा सिविल लाइंस स्थित पुलिस लाइन में जमा हैं। इनकी ड्यूटी शाम के बाद आयोजन स्थल पर लगा दी जाएगी। बता दें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विपक्षी दलों को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि लाइव आकर राज्य के सभी मुद्दों पर चर्चा करें। रोज-रोज के आरोप-प्रत्यारोप के बजाय पंजाब की जनता और मीडिया के सामने एक साथ आएं।
मान ने कहा कि बीजेपी प्रमुख जाखड़, अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और कांग्रेस के राजा वडिंग-प्रताप बाजवा को मेरा खुला निमंत्रण है। एक बार आएं और मीडिया के सामने बैठकर चर्चा करें कि पंजाब को किसने लूटा। भगवंत मान ने कहा कि पारिवारिक संबंध, मित्र, टोल प्लाजा, युवा और किसान, व्यापार और दुकानदार, गुरुओं की शिक्षाएं, नहर का पानी जैसे मुद्दों पर चर्चा करें और इन सभी मुद्दों पर एक लाइव बहस करें। इस पर विपक्षी दलों ने सीएम मान की चुनौती स्वीकारी और कहा कि हम तो तैयार हैं लेकिन पंजाब के सीएम हवा-हवा में बात कर रहे हैं। इसके बाद अब 1 नवंबर को पंजाब दिवस पर पक्ष और विपक्षी दलों की लाइव डिबेट चलेगी।