फाजिल्का : चोर और लुटेरे आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे है। इन वारदातों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। ऐसा ही मामला फाजिल्का से सामने आया है। चोरों ने सरकारी प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को निशाना बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने स्कूल और आंगनबाड़ी के चार कमरों के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर फरार हो गए। घटना जलालाबाद के माहमूजोहिया की है।
स्कूल की प्रिंसिपल परमजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना की तरह स्कूल बंद करके घर चली गई थी। दूसरे दिन जब वह सुबह स्कूल पहुंची तो कमरों के ताले टूटे हुए थे। उन्होंने बताया कि चोर स्कूल से कंप्यूटर का सारा सामान, सीपीयू, कीबोर्ड, प्रोजेक्टर, साउंड सिस्टम, 16 पर्दे, बेडशीट और डीवीआर, वाई-फाई मॉडम और स्कूल की सरकारी मोहर भी चोरी कर फरार हो गए।
प्रिंसिपल के अनुसार आंगनबाड़ी से चोर वजन मापने की मशीन और राशन भी लेकर फरार हो गए। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।