तरनतारनः एक बार फिर से कर्मचारियों ने कलम छोड़ हड़ताल का ऐलान कर दिया है। दरअसल, डीसी ऑफिस इम्प्लाइज यूनियन ने 12 से 14 फरवरी तक कलम छोड़ हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। मामले की जानकारी देते हुए यूनियन के प्रदेश प्रधान तेजिंदर सिंह ने बताया कि डीसी तरनतारन ने सरकार द्वारा वर्ष में केवल एक बार कर्मचारियों को एक सीट से दूसरी सीट पर ट्रांसफर करने के संबंध में जारी नीति के विरुद्ध बड़ी संख्या में कार्यालय कर्मियों के बार-बार ट्रांसफर की गई है।
जिसको लेकर यूनियन ने कड़ा विरोध करते हुए 29 जनवरी 2024 से 11 फरवरी तक केवल डीसी आफिस तरनतारन के अधीन आने वाले समूह एसडीएम कार्यालयों, तहसील एवं सब तहसील कार्यालयों में पूर्ण पेन डाउन व कम्प्यूटर शटडाऊन की कार्रवाई कर अनावश्यक तबादलों को रद्द करने की मांग की गई। लेकिन डीसी तरनतारन द्वारा उक्त समस्या का समाधान नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर 8 फरवरी को विशेष मुख्य सचिव-सह-वित्त आयुक्त राजस्व, पंजाब के साथ हुई बैठक में उन्हें इस मुद्दे के बारे में विस्तार से बताया गया था, लेकिन फिर भी इस आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके उपरांत यूनियन के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने फैसला लिया है कि तरनतारन के कर्मचारियों के प्रति अड़ियल व्यवहार बर्दाश्त न करते हुए राज्य के सभी जिलों के डीसी कार्यालय, एसडीएम, तहसील एवं सब-तहसील कार्यालय के कर्मचारी अगले 3 दिनों तक पूर्ण कलम कलम हड़ताल कर विभागीय कामकाज बंद रखेंगे। इस कार्रवाई के दौरान 14 फरवरी को कलम छोड़ हड़ताल के साथ-साथ पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किये जाएंगे।