लुधियानाः शहर में आज लोगों को बिजली के लंबे कट से जूझना पड़ेगा। दरअसल, 11 केवी फीडर की मरम्मत के चलते महानगर में रविवार सुबह कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। पावरकॉम के अधिकारियों का कहना है कि 10 बजे से शाम 4 बजे तक चीमा चौक के पास बिजली घर, आरके रोड, टेक्सटाइल कॉलोनी, भारत इंजीनियर वर्कस, जूम होटल का इलाका, अरविंद फोर्जिंग, नजदीक रेलवे लाइन, जीटी रोड, शेरपुर रेलवे पुल, कैलाश नगर, शिव चौक, फोकल पॉइंट, स्प्रिंग डेल स्कूल, मोहनदाइ ओसवाल अस्पताल, इंडस्ट्री एरिया, जनक पुरी में बिजली नहीं आएगी।
वहीं सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बाजड़ा रोड, गांव बाजड़ा, जैसवाल कॉलोनी. सुजातवाल, कनैजा, गेहलेवाल, वर्धमान कॉलोनी, डावर कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, जागीरपुर रोड, सुरजीत कॉलोनी, अमरजीत कॉलोनी की लाइट बंद रहेगी। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक भटि्टया, हजूरी बाग कॉलोनी, निशांत बाग कॉलोनी, अमलतास एक्लेव, गुरु हरराए नगर, अजीत नगर, अमन नगर, जस्सियां रोड, करोल बाग, डयूक की बैक साइड और ओक्टेव में बिजली नहीं आएगी।