अमृतसर : आए दिन गोलीबारी के मामले सामने आ रहे हैं और कानून व्यवस्था एक बार फिर लड़खड़ाती नजर आ रही है। ताजा मामला अमृतसर के छेहरटा थाना अंतर्गत खंडवाला का है, जहां देर रात 2 युवकों ने गोलियां चला दीं और ये गोलियां खंडवाला स्थित एक परिसर के बाहर युवकों पर चलाई गईं। कि कुछ दिन पहले युवकों ने इसी अहाते में चिकन खाया था और चिकन में नमक की मात्रा अधिक होने के कारण उन्होंने इसी रंजीश को लेकर देर रात वहां गोलीबारी की थी। वहां गोली चलाने के बाद कुछ युवकों ने आपस में मारपीट भी की थी।
जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे 2 युवक पहले गोलियां चलाते और वहां मौजूद लोगों से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए छेहर्टा थाने के पुलिस अधिकारी निशान सिंह ने बताया कि उन्हें खंडवाला इलाके में युवकों के बीच झगड़े की खबर मिली थी। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और अब पूरे मामले की जांच कर रहे है।