फिलौर: गोपाल कॉलोनी में पुलिस इंस्पेक्टर के घर चोरी की वारदात होने का मामला सामने आया है। चोर पुलिसकर्मी के घर से सोने के गहने लेकर फरार हो गए, जिसकी शिकायत पुलिस इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने थाना फिल्लौर की पुलिस को दी और पुलिस जांच में जुट गई।
इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि वे परिवार सहित रिश्तेदारी में बाहर गए हुए थे। इसी दौरान चोर दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे और अलमारियों व तिजोरियों के ताले तोड़कर तीन सोने की अंगूठी, एक सोने के झुमके, एक चांदी की झांझर और नकदी चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि चोर करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान कर गए।
उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ महीने पहले भी गोपाल कॉलोनी में लाखों रुपये की चोरी हो चुकी है, लेकिन चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले में एसएचओ फिलौर भूषण कुमार ने कहा कि पुलिस जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।