अमृतसर : थाना मकबूलपुरा इलाके में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर पीड़ित परिवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई का किसी लड़की के साथ रिलेशन थे। उन्होंने बताया कि लड़की और उसकी मां ने शादी करवाने के लिए दबाव डाला, जब लड़के ने इनकार कर दिया।
तो उसकी मां और लड़की उनसे 8 लाख रुपए की मांग की और जब उन्होंने 8 लाख रुपए देने से इनकार कर दिया तो उसकी मां और उस लड़की ने मेरे भाई और माता पिता के खिलाफ धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज करवा दिया। जिसके चलते मेरे भाई को जेल हो गई और मेरे माता पिता पर भी अत्याचार किए जा रहे है। जिस कारण तनाव के कारण मेरे पिता की मौत हो गई। इस मौत का जिम्मेदार लड़की और उसकी मां है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि जब हम पुलिस प्रशासन के पास गए और उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी कहा कि हम कुछ नहीं कर सकते, तुम्हें जो करना है वह खुद करो। जिसके चलते हम मजबूर होकर लाश को सड़क पर रख कर प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रहे है। पीड़ित परिवार ने कहा कि हम पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं, मां और उस लड़की की बेटी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।