श्री कीरतपुर साहिब : भाखड़ा नहर में तीन दिन पहले थार सहित व्यक्ति डूबने का मामला सामने आया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गाड़ी को निकालने के लिए स्थानीय गोताखोर कमलप्रीत सैनी को बुलाया गया।
उन्होंने और उनकी टीम ने लगातार तीन दिनों तक भाखड़ा नहर में गाड़ी की तलाश की। जिसे गोताखोरों ने ढूंढ निकाला है। गोताखोर के मुताबिक गाड़ी का पिछला शीशा टूटा हुआ था और गाड़ी के अंदर एक मोबाइल फोन और चप्पलें मिलीं है।
गाड़ी चला रहा युवक गाड़ी में नहीं था। गोताखोर कमलप्रीत सैनी ने बताया कि लोगों के अनुसार युवक पहले ही गाड़ी से बाहर निकल चुका था, हो सकता है कि उसका शव नहर में बह गया हो। आज तीसरे दिन काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को भाखड़ा नहर से बाहर निकाला गया है।