संगरूरः लोकसभा क्षेत्र संगरूर से कांग्रेस उम्मीदवार सुखपाल सिंह खेहरा द्वारा शनिवार को विधानसभा क्षेत्र दिड़बा का दौरा किया गया। उन्होंने दिड़बा, खनाल कलां व बघरौल में चुनावी रैलियां की। खेहरा ने अपने सोशल मीडिया पर लाइव होकर लोगों को पंजाब सरकार द्वारा किए गए कार्यों की असल तस्वीर दिखाई। खेहरा ने दिड़बा के सरकारी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि बेशक करोड़ों रुपये की लागत की शानदार बिल्डिंग बनी हुई है, लेकिन इसके मुख्य द्वार पर ताला लटका है। अस्पताल में माहिर डाक्टरों समेत अन्य स्टाफ के कुल 56 पद हैं, जिनमें से 25 पद खाली हैं।
डॉक्टरों व स्टाफ की किल्लत के कारण शनिवार को अस्पताल में सन्नाटा सा पसरा मिला व अस्पताल में दवाओं की भी किल्लत है। इमरजेंसी वार्ड में कूड़े का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का तथाकथित स्वास्थ्य माडल कहां चला गया है, जिसके नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इसके बाद सुखपाल खेहरा बघरौल गांव पहुंचे, जहां गांव के उस पुल को भी देखने गए, जिस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया था कि उनकी सरकार ने 6 लाख रुपये में यह पुल बनाया है।
पुल पर खेहरा ने कहा कि भगवंत मान को उनकी चुनौती है कि वह यहां आकर विकास कार्यों पर चर्चा न करें। सरकार ने विकास के नाम पर लोगों से झूठ बोला, पंजाब की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि बघरौल वाला पुल सरपंच ने अपने दम पर बनवाया। खेहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि बघरौल के इस पुल का नक्शा किससे बनवाया था व किसने कहा था कि इस पुल पर 1 करोड़ से अधिक की लागत आएगी।