श्री आंनदपुर साहिब/संदीप शर्मा : शिरोमणि अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखवीर सिंह बादल द्वारा संसदीय क्षेत्र श्री आंनदपुर साहिब से पूर्व लोक सभा सदस्य प्रो.प्रेम सिंह चंदुमाजरा को लोकसभा क्षेत्र श्री आंनदपुर साहिब का आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए प्रभारी नियुक्त करने के उपरांत प्रो. चंदुमाजरा पहली बार गुरू की नगरी श्री आंनदपुर साहिब की पावन भूमि पर विराजित तख्त श्री केसगढ़ साहिब में नतमस्तक होने पंहुचे। इस मौके पर उनके साथ भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
इस मौके पर प्रो.चंदुमाजरा ने पार्टी के अध्यक्ष सुखवीर सिंह बादल द्वारा उन्हे एक बार फिर से लोक सभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब की कमान सौंपने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव बहुजन पार्टी से मिल कर ही लड़े जाएंगे। पत्रकारों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न पार्टी के गठवंधन से बने इंडिया को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में प्रो.चंदुमाजरा ने कहा कि इंडिया गठवंधन के सभी दलों के नेता एक दूसरे को पानी पी-पी कर कोसते नजर आते है और लगता है कि यह गठवंधन मात्र देश के प्रधानमंत्री के डर के कारण ही बना है।