गुरदासपुर : अकाली दल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अकाली नेता सुच्चा सिंह लंगाह की एक बार फिर से अकाली दल में एंट्री हो गई है। पार्टी की तरफ अपनी पोस्ट में बताया गया है सुच्चा सिंह लंगाह की ओर से अनुरोध के तौर पर एक पत्र मिला है। जिसमें उन्होंने पार्टी के सामने यह बात रखी है कि अदालत ने उन पर लगे सभी आरोपों से उन्हें बरी कर दिया है।
उन्होंने यह भी लिखा है कि इस मामले को उनके विरोधियों द्वारा खालसा पंथ की सर्वोच्च अदालत श्री अकाल तख्त साहिब में ले जाया गया था और श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा सभी कार्यवाही के बाद अब उन्हें फिर से खालसा पंथ में शामिल कर लिया गया है।जब उन पर आरोप लगे तो उन्होंने तुरंत पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने कहा है कि वह जन्म से अकाली थे और आखिरी सांस तक अकाली ही रहेंगे। उन्होंने पार्टी की सेवा करने का अवसर दोबारा लेने का सरल अनुरोध भी किया है। पार्टी से लंगाह द्वारा दिए गए अनुरोध पर उनके द्वारा प्रस्तुत तथ्यों के आलोक में विचार करने के बाद एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में फिर से सेवा करने का मौका देने का निर्णय लिया गया है।